श्री श्री 1008 संत दास महाराज का मेला आज

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरों खैरथल
खैरथल — जिला मुख्यालय के निकटवर्ती कस्बे हरसौली के लिए सोमवार को सायं 5 बजे खैरथल शहर की पुरानी मण्डी स्थित श्री श्याम मंदिर से हरसौली ग्राम के आराध्य देव श्री श्री 1008 श्री संतदास जी महाराज की छठी विशाल पदयात्रा सैकड़ों निशान के साथ रवाना हुई, यात्रा में साथ चल रहे डीजे पर चल रहे भजनों पर पदयात्री झूम उठे और संतदास बाबा के जयकारों से आसमान गूंज उठा।यात्रा में 250 के करीब पदयात्री पैदल चल रहे है जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल है
पदयात्रा का अनेक संगठनों और व्यापारियों ने फूल बरसाकर जगह जगह स्वागत किया और जलपान कराया। पदयात्रा की शुरुआत शिव खंडेलवाल, दीपक मिश्रा, अंकुर खंडेलवाल, प्रशांत खंडेलवाल ने आज से पांच वर्ष पहले की थी। पदयात्रा में शामिल विप्र कल्याण समिति जिला अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि बाबा संतदास की पदयात्रा हमारे समाज और संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है जो भक्तों को भक्ति समर्पण और सेवा की प्रेरणा देता है, यह आयोजन हमारी आस्था और विश्वास का प्रतीक है। पदयात्रा के हरसौली पहुंचने पर ग्राम वासियों एवं संतदास कमेटी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया और पदयात्रियों ने रात्रि जागरण में भाग लिया।मंगलवार को संतदास महाराज का विशाल मेला आयोजित होगा।