जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने बालू घाटों से बालू उठाव को ले की समीक्षा बैठक, दिया निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने अपने कार्यालय कक्ष में बालू घाटों से बालू उठाव को ले जिले के विभिन्न पंचायत बालू घाटों से जुड़े पंचायत मुखिया- अध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में समीक्षा के उपरांत उन्होंने बालू का उठाव नियमानुसार करने समेत बालू ट्रैक्टर से ओवरलोड न करने, बालू ओवरलोडेड ट्रैक्टर/ वाहन का परिचालन ना करने देने हेतु आवश्यक अवयवों को सुनिश्चित करने की ताकीद की। जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने बालू का उठाव सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ही सुनिश्चित करने का निर्देश बालू घाटों से जुड़े सम्बन्धित पंचायत मुखिया-अध्यक्ष को दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए मुखिया व पंचायत के अध्यक्ष को सख्त ताकीद करते हुए कहा कि हर हाल में बगैर चालान के बालू लोडेड वाहन/ ट्रैक्टर का परिचालन न हो, इस पर आवश्यक निगरानी रखे, ताकि राजस्व का क्षति न हो। आपको बता दे जिले में बालू घाटों से बालू का उठाव बालू घाटों के सम्बन्धित पंचायत के माध्यम से ही मुखिया- अध्यक्ष की निगरानी में किया जाना है। जिसके निमित्त आवश्यक बिन्दुओं पर आज विशेष रूप से चर्चाएं भी की गई। ताकि गाइडलाइन का अनुपालन में कोई आशांका न रहे।