बूंदी
देईखेडा में गेहूं खरीद केंद्र का हुआ शुभारंभ

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी! देई खेड़ा कस्बे में संचालित एफसीआई गेहूं खरीद केंद्र का शुभारंभ पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीना ने फीता काट कर विधिवत शुभारंभ किया किसानों से कहा कि अपनी फसल को निजि व्यापारियों को बेचने से बचना चाहिए एफसीआई द्धारा किसानों को अपनी फसल बेचने के 24घंटे बाद मे अपना भुगतान हो जायेगा!
इस मौके पर संवेदक ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अशोक मीना, बीजेपी नेता छगन सिंह, प्रधानाध्यापक पुखराज महावर,एएसाई कैलाश, क्वालिटी इंस्पेक्टर राजकमल मीना भुगतान अधिकारी राजवीर सिंह आदि मौजूद थे