झारोटेफ महागामा इकाई की हुई समीक्षा बैठक में कोषाध्यक्ष बने राजेंद्र पंडित

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
महगामा(गोड्डा ): प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र स्टेडियम ऊर्जानगर में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) की महागामा इकाई का समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयुक्त सचिव मुरारी प्रसाद शर्मा एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल प्रवक्ता रीतेश रंजन ने किया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान हाशमी ने पूर्व में आयोजित ध्यानाकर्षण रैली की समीक्षा की एवं रैली को सफल बनाने हेतु सभी सदस्यों को बधाई दी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड उपाध्यक्ष निलेश कुमार ने कहा कि अप्रैल तक सभी संकुलों में झारोटेफ की इकाई का गठन कर लिया जाएगा। वहीं प्रखंड संयुक्त सचिव नियाज अहमद ने राजेंद्र पंडित को कार्यकारी कोषाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पेश किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया गया। शहजाद अनवर ने प्रखंड स्तर पर एक आकस्मिक कोष के कोष के गठन की बात कही तथा प्रखंड सचिव गंगेश गुंजन ने आगामी कार्यक्रमों के तैयारी की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में सुनील पंडित, अंजनी चौधरी, नितेश दुबे, कमर मुस्तर, अजीमुद्दीन, कुंदन कुमार शाही, उत्तम कुमार आदि उपस्थित थे।