हरसौली में श्रीसंतदास मंदिर में मेला आयोजित, श्रद्धालुओं ने मत्था टेक मांगी मन्नत

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
जिले के हरसौली कस्बे में स्थित श्रीसंतदास मंदिर में भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और मंदिर में मत्था टेककर मन्नत मांगी।मेले में सजे बाजार ने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया। विभिन्न प्रकार की दुकानों पर खिलौने, मिठाइयां, पूजा सामग्री और घरेलू सामान की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। बच्चों के लिए झूले और मनोरंजन के कई साधन भी उपलब्ध थे, जिससे मेले में उत्साह का माहौल बना रहा। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। स्थानीय लोगों ने भी मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। विशाल भण्डारे मे श्रृद्धालुओं ने प्रसादी पाई यह जानकारी श्रद्धालु रविकांत शर्मा,अनील रोहिल्ला, संदीप मिश्रा, दीपक मिश्रा ने दी