ललितपुर

गृह कर की समस्या को लेकर जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर जिला उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर मनीष कुमार जी को दिया 

और एक ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि नीलगिरी एवं लोकप्रिय विधायक रामरतन कुशवाहा को भी दिया 

ज्ञापन में मुख्य रूप से नगर 1,पालिका परिषद द्वारा 10 वर्ष से स्वकर (गृह कर )की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है जिससे आमजन एवं व्यापारी परेशान है हजारों लाखों रुपए का टैक्स का बोझ आम आदमी के ऊपर लग गया है 

हमारी मांग नगर पालिका परिषद से है बोर्ड मीटिंग में पास कर कर शासन को भेजकर नोटिफिकेशन कराकर स्वकर (ग्रहकर) की राशि तीन सिलेब में तीन गुना बढ़ाकर किस्तों में व्यापारियों एवं आम जनों से लेकर समस्या का हल करें 

2, जल संस्थान द्वारा व्यापारियों को नोटिस भेज कर नल कनेक्शन काटने की अंतिम नोटिस देकर रिकवरी की धमकी देकर वसूली की जा रही है जो उचित नहीं है 

क्योंकि नगर पालिका द्वारा अभी स्वकर (ग्रहकर) का निश्चित कर लेना तय नहीं हुआ है तो जलकर का बिल किस आधार पर तय कर रहे हैं क्योंकि जलकर नगर पालिका स्वकर के अनुसार ही तय होता है इसलिए आपसे अनुरोध है जब तक जब तक नगर पालिका का स्वकर तय ना हो जाए 

तब तक कुछ राशि बढ़ाकर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से प्राप्त कर राहत दी जाए 

3, जिला उद्योग व्यापार मंडल हमेशा अतिक्रमण हटाने के पक्ष में रहा है लेकिन अतिक्रमण को लेकर कई वर्षों से प्रशासन कार्रवाई कर रहा है ओर अतिक्रमण पुनः द्वारा हो जाता है जिससे आम व्यापारियों का नुकसान एवं प्रशासन का समय व्यर्थ में बर्बाद होता है 

अतिक्रमण हटाने  के समय कंपनी बाग के सामने गहरी नालिकरण किया गया है न जाने प्रशासन ने किस पर्पद से नाली को गहरा किया गया है 

वर्तमान में नाली की वजह से जानवर एवं आम जन गिर जाते इसलिए इस नाली को खत्म किया जाए जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो 

4, संगठन लगातार विगत 5 वर्षों से तहसील स्तर पर फायर स्टेशन की स्थापना एवं अग्निशमन गाड़ियों का प्रत्येक तहसील स्टेशन पर होना अति आवश्यक है अभी 4 माह पहले की मीटिंग में प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया था कि फायर ब्रिगेड अधिकारी द्वारा एवं लोकप्रिय जिलाधिकारी द्वारा फायर ब्रिगेड महान निरीक्षक लखनऊ एवं मुख्य सचिव से पत्राचार चल रहा है शीघ्र ही समस्या का हाल कर दिया जावे 

क्योंकि इस समय भीषण गर्मी का समय आने वाला है और जगह-जगह फसलों में आग लगने की संभावना बनी रहती है इसलिए तत्काल प्रभाव से इस समस्या का हल किया जाए हर तहसील स्तर पर क्रमवार फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंचने का प्रयास करें जिससे आगजनी के कारण लाखों करोड़ों रुपए की छती ना हो 

5 , जनपद में जब से मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने के बाद

 रिकॉर्ड में सभी बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं ऐसा बताते हैं इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में सिर्फ मरीज को रेफर करने का खेल अभी भी बंद नहीं हुआ है जबकि शासन का स्पष्ट आदेश है कि जो भी डॉक्टर मरीज को बाहर रेफर करेगा उससे संबंधित सूचना विभाग अध्यक्ष को कारण सहित स्पष्ट करना होगा इस कानून का भी पालन नहीं हो रहा है 

पिछले दिनों एक प्रसूति महिला के साथ बड़ी लापरवाही कारण महिला की  मौत हो गई थी संगठन महिला की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहता है एवं संगठन पीड़िता महिला की परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग करता है एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो जिससे इस तरह की अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति ना हो

इसी प्रकार जिला अस्पताल में बहुत सी अनियमिताएं हैं जैसे रात्रि में कोई भी मरीज आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचे तो उसे मरीज को डॉक्टर मिलना मुश्किल है संबंधित कर्मचारी जवाब देते हैं पूछने पर डॉक्टर अभी अपने कक्ष में विश्राम कर रहे हैं संगठन मांग करता है की रात्रि कालीन उपचार के लिए वरिष्ठ डॉक्टर अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे इसी प्रकार मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में सीटी स्कैन डिजिटल एक्स-रे मशीन एवं अन्य मशीन हमेशा खराब रहती हैं जिम्मेदारों से ऐसा जवाब मिलता है जिससे मरीजों को बाहर प्राइवेट में जांच करने पर कई गुना महंगा रुपया बर्बाद करना पड़ता इसकी व्यवस्था भी सुचारू रूप से की जाए और जिला अस्पतालों में अच्छे डॉक्टर की मौजूदगी की जाए मुख्य रूप से हृदय रोग  ओर विशेषज्ञ फिजिशियन 

आपसे अनुरोध है हमारे सभी मांगों का शीघ्र समाधान करने की कृपा करें 

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित मनीष सड़ै़या, जिला अध्यक्ष सुरेश बडेरा, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंघई, प्रदेश उपाध्यक्ष उद्योग मंच कमलेश सराफ, गल्ला मंडी अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष जयकुमार महोली, प्रदेश मंत्री अजीत खजुरिया, प्रदेश युवा मंत्री अजय सोनी, जिला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष सिद्धेश्वर जमोरया, जिला संयुक्त महामंत्री अभिषेक अनोरा

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बॉबी राजा नाराहट, रविंद्र दिवाकर पंडित सुधांशु शेखर हुंडेत, विजय पहलवान, डॉ संजीव कड़की, विजय नेता

नगर अध्यक्ष पंडित नवनीत किलेदार, नगर महामंत्री समित समैया,

जिला मंत्री सुबोध गोस्वामी, संजय पहलवान, प्रभात लागोन, अजय डेयोडिया, जितेंद्र सोनी, बॉबी सरदार ,ललित जैन दीपक, पवन दाऊ ,अजय रस्सी पंडित भरत रिछारिया, विनोद घी

जिला युवा अध्यक्ष विशाल सराफ, नगर युवा अध्यक्ष संजय जैन रिंकू मनीष मनपसंद, निखिल राजा, अनिल बाबा, विवेक मडबैया, विपिन  जैन टीवीएस, नवीन बुडवार, अवधेश नायक, सौरभ सेरबास, संजीव नायक, महावीर कामरा, सचिन जैन, वीरेन्द्र भैया , अरविंद गुप्ता ,जगदीश कुशवाहा अभिनव सोंरया, पंकज टडैया, पंकज मालवीय, सुनील सैनी, पिंटू जैन, प्रवीण सिंघई, राहुल पहलवान, आदि उपस्थित थे 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button