उत्तर प्रदेश

त्रिदिवसीय प्रदर्शनी का मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने फीता काटकर किया शुभारम्भ।

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो

उन्नाव 25 मार्च 2025 (सू0वि0) प्रदेश सरकार के ’’सेवा, सुरक्षा व सुशासन’’ की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं से जन सामान्य को परिचित कराने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर निराला प्रेक्षागृह में आयोजित त्रिदिवसीय प्रदर्शनी/मेले का मा0 उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश, श्रीमती अपर्णा यादव द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का मा0 सांसद डा0 स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महाराज एवं मा0 उपाध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर की उपस्थिति में अवलोकन किया गया। तदोपरान्त प्रेक्षागृह सभागार में मा0 मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रू0 460.18 करोड़ लागत की 101 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं रू0 323.81 करोड़ लागत की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही सूचना विभाग द्वारा तैयार की गयी प्रदेश सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा आठ वर्ष में जनपद में किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी।

इसके अलावा इनवेस्ट यूपी के तहत जनपद में निवेश करने वाले 11 उद्यमियों/निवेशकों को सम्मानित किया गया तथा बेसिक शिक्षा में मिशन निपुण के अन्तर्गत निपुण हो चुके विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, महिला कल्याण विभाग द्वारा स्पाॅन्सरशिप के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य/कोविड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत स्वीकृति पत्र, सीएम युवा योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के लाभार्थियों को टैबलेट, क्षय रोगियों को पोषण पोटली, दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल तथा कृषि विभाग की योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग संेटर के माध्यम से ऊषा देवी को टैªक्टर की चाभी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 सांसद ने कहा कि पिछले आठ वर्ष में हमारी सरकार की कई ऐसी उपलिब्धयां है जो अभूतपूर्व हैं। सही मायने में आठ साल, बेमिसाल रहे हैं। यह कलम, तलवार, कमंडल की धरती है, यह हम सभी की है किसी एक की बपौती नही है। मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने कहा कि हमारी सरकार ने मा0 प्रधानमंत्री जी की अवधारणा GYAN: गरीबी, युवा, अर्थव्यवस्था, नारी इन चारों के विकास पर ध्यान दिया है। उन्होने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार में हर प्रकार के अपराध में अभूतपूर्व कमी आयी है। मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार में लोेग अधिकारियों और नेताओं के चक्कर लगाते थे जबकि वर्तमान सरकार में नेता व अधिकारी गांव-गांव जाकर जनता का हाल पूछ रहे हैं।

इस दौरान महाकुम्भ 2025 पर सूचना विभाग द्वारा तैयार की गयी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया तथा बेसिक शिक्षा परिषद की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, माध्यमिक शिक्षा परिषद की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयीं। कार्यक्रम का संचालन श्री विश्वनाथ तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अनुराग अवस्थी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक श्री अरूण सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सुशील कुमार गोंड, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय, पीडी श्री तेजवंत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री क्षमानाथ राय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री एस0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री ज्योति द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग श्रीमती करूणा राय, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री शिवराम सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, एलडीएम श्री सुनील वर्मा एवं अन्य अधिकारी व शिक्षक गण आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button