विधायक निशात आलम की ओर से 28 मार्च को आयोजित होगी दावत ए- इफ्तार कार्यक्रम, की अपील

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), तनवीर आलम ने पाकुड़ स्थित रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम का दावत ए- इफ्तार कार्यक्रम को ले तैयारी का जायजा लिया। दरअसल झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन- 2024 में सर्वाधिक मतो से पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से विजय रहे निशात आलम की ओर से दावत ए- इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन 28 मार्च 2025 शुक्रवार को पाकुड़ स्थित रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में किया गया है। झारखण्ड प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने दावत ए- इफ्तार कार्यक्रम की तैयारी को ले स्थलीय (रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम का) निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वही तनवीर आलम ने क्षेत्र के तमाम रोजेदारों समेत महागठबंधन के कार्यकर्ताओं समेत पदाधिकारीगणों को आह्वान करते हुए ससमय अवधि में ही दावत – ए- इफ्तार कार्यक्रम में शिरकत करते हुए दुआ की अपील की है। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक, देबू विश्वास, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, बेलाल शेख, नसीम आलम, ए. गंगूली, अबु तलहा अन्य मौजूद थे।