ललितपुर
खांदी टौरिया के जंगल में लगी आग, घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर तालबेहट बुधबार की दोपहर खांदी क्षेत्र की वन भूमि टौरिया के जंगल में अचानक आग लग गई। आग की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने फायर बिग्रेड को सूचना दी मगर तंग गलियों के कारण वाहन पहुंचना सम्भव नहीं था। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने दो घण्टे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 11 बजे टौरिया जंगल से धुंआ उठता हुआ लोगों ने देखा। इसके कुछ ही देर में आग तेजी से फैलती हुई लपटों के रूप में दिखने लगी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। जिसके बाद आसपास के ग्रामीण आग बुझाने में गए। इसके बाद वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर दो घण्टे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया।