बूंदी

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत अंत्योदय कल्याण समारोह हुआ आयोजित

एनपीटी बून्दी ब्यरो

बून्दी, 27 मार्च। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत गुरूवार को भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में अंत्योदय कल्याण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा उपस्थित रहे। अंत्योदय कल्याण समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम बूंदी के नेैनवां रोड़ स्थित शगुन होटल में आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री ने बूंदी के सुदर्शन मीणा से किया संवाद

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बूंदी जिले के (पैरा) खेलो इण्डिया में स्वर्ण पदक विजेता सुदर्शन मीणा से संवाद किया। सुदर्शन मीणा ने कहा कि मुझे समाज कल्याण विभाग के माध्यम से स्कूटी प्राप्त हुई है, उन्होंने कहा कि पहले मुझे ग्राउंड तक आने-जाने के लिए किसी का सहारा लेना पड़ता था जिससे मुझे एक घंटा ज्यादा लगता था, अब उन्हें अपने खेल के नियमित अभ्यास के लिए आने-जाने में बेहद सहुलियत प्राप्त हुई है। गत् 22 मार्च को खेलो इण्डिया पैरा गेम्स दिल्ली में आयोजित हुए थे उसमें मेनें राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। उसको मैं पूरे राजस्थान को समर्पित करता हूं और आपको धन्यवाद देता हूं।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बहुत अच्छा सुदर्शन जी अब आप ग्राउंड तक खुद जाते हो किसी पर आश्रित नहीं हो, निश्चित रूप से आपके जीवन में और खुशहाली आए बहुत-बहुत शुभकामनाएं आपको।

जिला स्तरीय समारोह में जिले के लाभार्थियों को मिला विभिन्न योजनाओं में लाभ

जिला स्तरीय समारोह में स्वामित्व योजना के तहत 101 लाभार्थियों को पट्टों का वितरण। इसके अतिरिक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को 9 ट्राईसाइकिल, 2 व्हीलचेयर, 4 ध्वनि श्रवण यंत्र सहित अन्य उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, हिण्डोली प्रधान कृष्णा माहेश्वरी, नैनवां प्रधान पदम नागर सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।

हेमराज रैगर को मिला आवासीय पट्टा तो खिल उठा चेहरा

जिला स्तरीय कार्यक्रम में नैनवां पंचायत समिति के तलवास निवासी हेमराज रैगर को स्वामित्व योजना के तहत पट्टा मिला। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वितरित किए जा रहे पट्टों से आमजन को बेहद राहत मिलेगी, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं।

राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता व संसाधनों का किया वितरण

92 हजार निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता हस्तांतरित की गई।
डांग, मगरा एवं मेवात क्षेत्रीय योजना के लिए 300 करोड़ रुपये स्वीकृत।
दिव्यांगजनों को पावर ड्रिवन व्हीलचेयर एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
20 हजार परिवारों को स्वामित्व कार्ड का वितरण कर उन्हें भूमि अधिकार सौंपे गए।
माटी कलाकारों को विद्युत चालित चाक प्रदान किए गए।
ग्रामीण विकास को नई गति देने हेतु ई-पोर्टल 2.0 एवं मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार गरीबों, किसानों, श्रमिकों एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम उसी प्रतिबद्धता का एक सशक्त उदाहरण है।

योजनाओं के दिशा-निर्देश

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की भी घोषणा की, जिनमें
पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना
दादू दयाल समृद्ध सशक्तिकरण योजना
दिव्यांगजनों हेतु समान अवसर नीति का क्रियान्वयन
गुरु गोविंद सिंह आश्रित ब्लॉक विकास योजना
पम्पसेट लैंड योजना के तहत विधायकों हेतु सुविधा केंद्र
पी.एच.ई.डी. संरचित मृदा बिजली की 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना
मां योजना के तहत नवजात एवं गर्भवती माताओं के लिए पोषण कार्यक्रम शामिल हैं।

आज होगा सुशासन उत्सव का आयोजन

राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार 28 मार्च को जिला स्तरीय सुशासन उत्सव का आयोजन आनंदी होटल में किया जाएगा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button