कैराना

हिस्ट्रीशीटर ने राशन डीलर से दो लाख की मांगी रंगदारी

एनपीटी कैराना ब्यूरो

कैराना। योगी सरकार में भी कैराना में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की हेकड़ी कम होती नहीं दिख रही है। नगर में एक हिस्ट्रीशीटर ने दुस्साहस दिखाते हुए महिला राशन डीलर से दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर अपने साथी के साथ मिलकर राशन डीलर और उसके इकलौते बेटे पर हमला किया गया। यही नहीं, हत्या की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने कोतवाली में दोनों आरोपियों के विरूद्ध तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
नगर के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी मुर्शिदा ने बताया कि वह विधवा महिला है और राशन डीलर भी है। पीड़िता ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश इनाम उर्फ धुरी द्वारा उससे दो लाख रुपये की मांग की जा रही है। उसने रंगदारी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद शनिवार की दोपहर करीब सवा दो बजे वह अपने इकलौते बेटे अनस के साथ घर पर थी। पीड़िता का आरोप है कि वहां उक्त हिस्ट्रीशीटर धुरी देवबंद निवासी अपने साथी बदमाश निजाम के साथ पहुंचा। जहां फिर से रंगदारी की मांग दोहराई गई और कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं की गई। इसके बाद उसके गिरेबान को पकड़ा गया। आरोपियों ने उसके तथा उसके बेटे अनस पर हमला कर दिया। तभी मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिस पर आरोपियों द्वारा उसके इकलौते बेटे की हत्या करने की धमकी दी गई। वहीं, कोतवाली में तहरीर देने के बाद पीड़िता सीओ कार्यालय भी पहुंची और मामले में न्याय की गुहार लगाई है।

धमकी की वीडियो भी हुई वायरल
इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुई है, जिसमें हिस्ट्रीशीटर इनाम धुरी अपने साथी के साथ पीड़िता के मकान के पास नजर आ रहा है। वीडियो में धुरी खुलेआम गाली—गलौज करते हुए मारने की धमकी भी देता हुआ दिखाई पड़ रहा है। पीड़िता ने जान का खतरा भी जताया है।
———
मुकीम गैंग के भी संपर्क में रहा धुरी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मुकीम काला गैंग का आतंक रहा है। कैराना पलायन के लिए भी मुकीम गैंग को ही जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है। मुकीम गैंग के संपर्क में हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी भी रहा है। 17 अगस्त 2016 को उस समय के पालिकाध्यक्ष राशिद अली के आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। हमले में उनके निजी सहायक इरफान घायल हुए थे। घटना का मास्टरमाइंड मुकीम गैंग के कुख्यात बदमाश महताब उर्फ काना को बताया गया है। पुलिस ने खुलासा किया था कि इनाम धुरी हमले के लिए फील्डिंग जमाने में शामिल था। बताते हैं कि इनाम धुरी पर एक दर्जन से अधिक रंगदारी, जानलेवा हमला, छेड़छाड़, अवैध हथियार बरामदगी और गुंडा एक्ट आदि के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
———
पालिका में भी दिखाई थी दबंगई
पूर्व में नगरपालिका में भी हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी की दबंगई सामने आ चुकी है। उस समय पालिका कार्यालय में बोर्ड बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे एक सभासदपति के साथ भी हिस्ट्रीशीटर ने मारपीट की थी, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। पुलिस ने भी पालिका कार्यालय में हिस्ट्रीशीटर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में देखी थी। इसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ गया था। इतना ही नहीं, पालिका कर्मचारियों से दुर्व्यवहार के आरोप भी हिस्ट्रीशीटर पर लग चुके हैं। हिस्ट्रीशीटर आर्यपुरी के वार्ड से सभासदपति भी है।
———
धुरी की कोतवाली में भी कदमताल
पिछले कुछ दिनों में चर्चित हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी की कोतवाली में भी कदमताल देखने को मिली है। यहां हिस्ट्रीशीटर पुलिस अधिकारियों से भी मिलता देखा जाता है। कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर की आवाजाही भी चर्चा का विषय बनी हुई है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर हिस्ट्रीशीटर को कोतवाली में क्या काम होता है और क्यों पुलिस मेहरबान होती है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में उसकी ओर से कोई प्रार्थना पत्र दिए जाने की बात सामने नहीं आई।
———
जिले में चार दिन पहले एनकाउंटर, फिर भी नहीं खौफ
जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में 21 जनवरी को मेरठ एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें मुस्तफा उर्फ कग्गा तथा मुकीम उर्फ काला गैंग के इनामी बदमाश अरशद सहित चार बदमाशों को ढेर किया गया था। इसके बावजूद भी कैराना में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौंसले कितने बुलंद हैं, यह वायरल हो रही वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है। पूर्व में इसी कैराना में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जान की भीख मांगते भी नजर आए थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button