लखनऊ
मंडलायुक्त ने नादरगंज तिराहे का किया निरीक्षण

नेशनल प्रेस टाइम्स
लखनऊ। मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बुधवार शाम लखनऊ में सरोजनी नगर के कानपुर रोड स्थित नादरगंज तिराहे का निरीक्षण किया। उन्होंने रोड चौड़ीकरण की जद में आ रही दुकानों और मकान का जायजा लिया। पीएनसी कंपनी ने पहले ही नाला निर्माण के लिए प्रभावित होने वाली दुकानों और मकानों का चिन्हित कर दिया था। इसके बाद स्थानीय लोग स्वयं अपनी दुकानों और मकान की दीवारें तोड़ने में जुटे मंडलायुक्त ने प्रभावित लोगों से नाला निर्माण में आने वाली दीवारों को हटाने की अपील की। उन्होंने पीएनसी अधिकारियों को धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को तेज करने के निर्देश दिए।
सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित मस्जिद के पास रहने वाले लोगों से रमजान का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की बात कही।