अमरोहा में करोड़पति प्रधान ने परिवार को बनाया मजदूर डीएम ने दिए जांच के आदेश टीम पहुंची गांव दोषियों से होगी रिकवरी

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा में मनरेगा योजना में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है जिसमें जिला प्रशासन हरकत में आ गया है डीएम निधि गुप्ता ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं जोया ब्लाक के गांव पलोला में करोड़पति ग्राम प्रधान ने अपने परिवार के सदस्यों और जानने वालों को मजदूर बना दिया
इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन सबीना और जीजा गजनबी भी शामिल हैं वकील एमबीबीएस छात्र ठेकेदार और इंजीनियर जैसे लोगों के नाम पर भी जॉब कार्ड बनाए गए इन सभी के खातों में मजदूरी का पैसा भेजा गया और निकल भी गया
डीएम ने बताया कि मनरेगा की मजदूरी के पैसों की जांच डीसी मनरेगा को सौंप गई है जो भी दोषी पाया जाएगा चाहे वह ब्लॉक स्तर तरह का कर्मचारी हो या कोई अन्य उससे पैसों की वसूली की जाएगी साथ ही दोषियों का खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी
पड़ताल में सामने आया है कि बड़े पैमाने पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया जिस पर मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी है डीएम के निर्देश पर जोया ब्लाक की एक टीम जांच के लिए भी बुधवार को गांव पहुंची जहां टीम ने कई लोगों के बयान लिए साथ ही मामले की भी जांच की
वहीं भारतीय किसान यूनियन शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने भी कहा मजदूरों का पैसा कैसे रईसजादो के खाते में जा रहा है यह सरकार पर सवाल खड़ा करता है सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने का दावा करती है लेकिन हकीकत क्या है यह अमरोहा में देखने को मिला है साथ ही उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है