उत्तर प्रदेशराजनीति

योगी आदित्यनाथ सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर महानगर के सभी विधानसभाओं के ब्लॉक में प्रेस वार्ता का आयोजन।

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभाओं के ब्लॉकों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रेस वार्ता कर सरकार की 8 वर्ष की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं 8 वर्ष में सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया उसी क्रम में आज मुरादाबाद देहात विधानसभा के जिगर कॉलोनी ब्लॉक में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त साथ ही महानगर अध्यक्ष गिरीश भडूला शामिल रहे ।
प्रेस वार्ता के दौरान एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि 8 वर्ष पूर्व प्रदेश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने संभाली तभी से पूरे उत्तर प्रदेश में परिवर्तन आया है पूरे प्रदेश के स्वरूप में परिवर्तन आया है कार्य संस्कृति में परिवर्तन आया है उत्तर प्रदेश का इतिहास वही है भूगोल वही है लेकिन परिवर्तन आया सोच का कार्य पद्धति का विश्वास का समय वध योजनाओं के संचालन का विभागीय अधिकारी भी सब वही है बस काम करने का तरीका बदला है जो उत्तर प्रदेश 8 वर्ष पहले बीमारू प्रदेश कहलाता था आज वो उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश कहलाता है योगी जी ने उस उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए 3 मिलियन डॉलर का जो लक्ष्य रखा है भारत सरकार में उसमें सबसे बड़ी भूमिका उत्तर प्रदेश की होगी जिसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उसी हिसाब से एक मिलियन डॉलर का अपना लक्ष्य रखा है विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की भूमिका अहम है प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में लायन ऑर्डर को मजबूत बनाने का कार्य किया पहले सब अपने आप को असुरक्षित महसूस करते थे लेकिन आज योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में भय मुक्त समाज का वातावरण बना है भय मुक्त प्रदेश बन गया है प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म किया उद्योगों को बढ़ावा दिया पहले उद्योगपति प्रदेश में आने से घबराते थे लेकिन आज प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है हम सब आम जनता के साथ मिलकर कार्य करेंगे विकास के आधार पर पूरे देश का पूरे प्रदेश का विकास करेंगे ।
उन्होंने कहा कि मुरादाबाद मंडल में एयरपोर्ट की बहुत बड़ी मांग थी जो पूरी की गई मुरादाबाद में सड़कों का जाल शहर से लेकर गांव गांव तक बिछाया गया जो हाईवे 4 लेन थे उन्हें 6 लेन कर दिया गया मुरादाबाद रेलवे स्टेशन इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनने जा रहा है वंदे भारत ट्रेन मुरादाबाद से होकर एक नहीं दो-दो चल रही है कनेक्टिविटी में काफी बड़ा सुधार हुआ है मुरादाबाद 18 मंडलों में अपना बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है हम जो कहते हैं वह करते हैं प्रदेश दंगा मुक्त हुआ पहले हर कभी-भी कहीं भी दंगा हो जाता था उन्होंने कहा हम जनता के विश्वास पर खरे उतर रहे हैं नरेंद मोदी देश के और योगी आदित्यनाथ प्रदेश के लिए कार्य कर रहे हैं पूरा समाज भाजपा के साथ है हम दोहरे मापदंड नहीं रखते कोई पक्षपात नहीं सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मेडिकल कॉलेज भी यहां पर बना है सभी योजनाओं का लाभ मुरादाबाद को मिल रहा है 24 मार्च से 14 अप्रैल तक प्रदेश से आए हुए कार्यक्रम चल रहे है उन सभी कार्यक्रम को मंडल स्तर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है
आगे भी हम सभी को अपने-अपने मंडलों में कार्यक्रम आयोजित करने हैं जिसमें कार्यक्रम संयोजक एवं सहसंयोजक बनाने है ।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में सभी मंडलों में 28 29 30 मार्च को सूची बनाकर प्रत्येक पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ पर घर-घर संपर्क अभियान करना है द्वितीय चरण में 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है शक्ति केंद्र के प्रत्येक बूथ पर बैठक करनी है 7,8,9 अप्रैल को जो शक्ति केंद्र छूट गए हैं उन शक्ति केंद्र पर संपर्क करना है विकास संगोष्ठी करनी है युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकालनी है प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन करना है जिसमें क्षेत्र में या मंडल में रहने वाले निवास करने वाले शिक्षक, इंजीनियर चिकित्सक, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार,खिलाड़ी प्रबुद्धजनों को आमंत्रित करना है उनके साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियां को साझा करना है महिला मोर्चा द्वारा घर घर महिला जनसंपर्क कार्यक्रम करने हैं मंडल स्तर पर सोशल मीडिया के
प्रमुख इंसुलेशन का एक मीट करना है जिसमें सरकार की योजनाओं का रिपोर्ट कार्ड लोगों तक पहुंचना है 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती है बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं स्वच्छता कार्यक्रम करना है एवं मंडल के सभी बूथों पर चित्र लगाकर पुष्प अर्चन करना है सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं सामाजिक समरसता विषय पर किए गए कार्यों की चर्चा करनी है ।
महानगर अध्यक्ष गिरीश भांडुला ने कहा कि प्रदेश संगठन की ओर से आगामी कार्यक्रमों को भव्य रूप से हमें पूरा करना है उन्हीं के अंतर्गत प्रत्येक मंडल के प्रत्येक बूथ पर जनप्रतिनिधीगण, कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर घर घर जाकर संपर्क करना है और जनता को प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं 8 वर्ष में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा उनके समक्ष रखता है उन्हें बताना है केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार आपके लिए कार्य कर रही है ।
प्रेस वार्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त महानगर अध्यक्ष गिरीश भांडूला ब्लॉक प्रमुख मनीष कुमार महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अभिषेक चौबे, सोमपाल सिंह अभिषेक राठौर, किशन कुमार शर्मा हरेंद्र शर्मा दीक्षांत चौधरी सौरभ कुमार आदि शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button