बहराइच

सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

एनपीटी बहराइच ब्यूरो

बहराइच। सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव शहर के मिलन पैलेस में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुभाष त्रिपाठी मौजूद रहे,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने कहा कि अच्छी व संस्कार युक्त शिक्षा के लिए अभिभावक व शिक्षक दोनों का प्रयास जरूरी है,उन्होंने स्कूल के प्रबंधक विजय गौड़ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विद्यालय बच्चों व शिक्षकों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहन का कार्य करता रहा है,मालूम हो कि इस वार्षिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक दर्जन से अधिक इवेंट्स प्रस्तुत किया जिसे सभी ने खूब सराहा,इसके अलावा शैक्षिक सत्र 2024-25 में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को पुरस्कार,स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में वर्ष 2024 की हाई स्कूल परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र आस्तिक मिश्रा को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया तथा कक्षा तीन व चार से संयुक्त रूप से सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली गौरी प्रिया सिंह कक्षा 5 व कक्षा 6 से कौस्तुभ मणि शुक्ला व कक्षा 7 व 8 से कृतिका अवस्थी को टैबलेट,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा से प्रथम स्थान पाने वाले आर्या गुप्ता कक्षा प्ले ग्रुप, शिवज प्रजापति कक्षा नर्सरी, अर्णव विश्वकर्मा,तारिशी शंखधार कक्षा यूकेजी, समरीन वसीम कक्षा एक,मोहम्मद अली कक्षा 2, अलवीरा खान कक्षा 3,अनन्या गुप्ता कक्षा 4,रूद्र आशीष पटेल कक्षा 5,अर्पित कुमार कक्षा 6,मोहम्मद कैफ खान कक्षा 7,वर्णिका शुक्ला कक्षा 8, को साइकिल,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा 9 में सर्वोत्तम अंक पाने वाले छात्र अंश श्रीवास्तव को स्मार्ट वॉच,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,प्रत्येक कक्षा से सर्वोच्च 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी उपहार,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया‌ इससे पहले कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया‌,साथ ही एक दर्जन पत्रकारों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया,इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी सपरिवार मौजूद रहे एवं आनंद किशोर पांडे,अजय कुमार शर्मा, रमेश चंद चौधरी,विद्यालय प्रबंधक विजय गौड़,अजय जिला प्रचारक,असमी अतीक प्रिंसिपल प्रशासन,रीना कश्यप प्रिंसिपल शिक्षा,,रितु गौड़ विद्यालय समन्वयक, अंशु गौड़ कार्यालय प्रभारी,गजाला परवीन समेत समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही, इस कार्यक्रम का संचालन गौरव वर्मा,साक्षी शर्मा व योगेश वाजपेई ने किया और अंत में सभी आए हुए अतिथियों का प्रधानाचार्य असमी अतीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button