गोविन्द सागर बांध पर चला सफाई अभियान, जल संरक्षण के प्रति लोगो को किया जागरूक

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जिला गंगा समिति ने किया आयोजन
जिला गंगा समिति के तत्वाधान में वन विभाग एवं नेहरु महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चतुर्थ के स्वयं सेवकों द्वारा गोविन्द सागर बांध पर वृहद सफाई अभियान चलाकर गंगा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति केतन दुबे ने सभी को नमामि गंगे परियोजना के बारे में जानकारी दी l उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा तो कुछ ही दिन चलता है लेकिन यह सभी की सम्मिलित जिम्मेवारी है की नदियों और जल स्त्रोतों को हमेशा स्वच्छ और प्रदुषण मुक्त रखे l यदि हम अपने जल स्त्रोतों को प्रदूषित करेंगे तो यह प्रदुषण किसी न किसी रूप में वापस हम तक ही आएगा l किसी भी प्रकार की गन्दगी को पानी में फेकने की बजाय निर्धारित स्थान पर ही निस्तारित करना चाहिए l नदियाँ हमारी संस्कृति और परंपरा का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसकी स्वच्छता और संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मवारी है l
डॉ राजीव निरंजन के नेतृत्व में बांध के सलूज के पास से सभी ने मिलकर पॉलिथीन, पूजन सामग्री, कूड़ा कचरा एवं गन्दगी को एकत्रित किया l उन्होंने लोगों से जल में प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को फैलने से रोकने का आव्हान किया l
ललितपुर रेंज अधिकारी भोला सिंह ने उपस्थित लोगों को गंगा शपथ दिलाकर सभी से उसपे अमल करने का आग्रह किया l कार्यक्रम के दौरान वन दरोगा शिशुपाल, वनरक्षक रिंकी, प्रिया, ज्योति, अर्दली धनीराम, वाहन चालक मनीष आदि उपस्थित रहे।