ललितपुर

मेला की तैयारियां जोरों पर उपजिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर महरौनी ललितपुर क्षेत्र महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैडी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुंदेलखंड का प्रसिद्ध अंजनी मेला की तैयारियां जोरों पर है, मेले को सफल बनाने के लिये प्रशासन व मेला प्रबंध समिति ने दूर दराज से आये प्रत्येक दुकानदारों के आधार कार्ड लेकर दुकानों का आवंटन किया जा रहा है , हनुमान जयंती की शोभायात्रा व जवारे विसर्जन करने के लिये मुख्य सड़कों से सेक्टर को चौड़ा कर मरम्मती करण किया गया है , सार्वजनिक शौचालय, पेयजल के लिये के नल, अंजनी मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा जवारे , प्रसाद, चढ़ावा तथा माता अंजनी के दर्शन को शुगम बनाने के लिये अलग-अलग विवस्थायें की गई हैं अंजनी मिले में रामलीला, डिरेगन ट्रेन ,नाव झूला , बड़ा झूला, ब्रेकडांस, मिक्की माउस, साज- सज्जा, खेल खिलौने व खानपान की दुकानें सज चुकीं हैं ,  

अंजनी मेला में उपजिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

11 अप्रैल को ध्वजा रोहण के साथ अंजनी मेला महोत्सव के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह, तहसीलदार तनवीर हसन, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने नीला प्रांगण में घूम कर व्यवस्थाएं देखी , मेले में आने वाली श्रद्धालुओं की सुरक्षा, फायर ब्रिगेड पानी के टेकर , लाइट, पार्किंग रसीद, मंदिर के आस पास वाले मेला क्षेत्र में कैमरे , दुकानों पर कमर्शियल सिलेंडर अनिवार्य है ।

इस मौके पर देवकीनंदन कौशिक, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, दिनेश विदुआ , सन्तोष पटेल,सन्तोष निरंजन नेता, संजय कुमार मिश्रा ,राजू बिरथरे ,बलराम निरंजन, रविराज, धर्मेंद्र सिंह बारौन, धनीराम टिकरया, नारायध सिंह, रमेश राय, चिंताराम टिकरया , रामजी श्रीवास्तव , भूपेंद्र सिंह परिहार मीडिया प्रभारी आनंद त्रिपाठी, धर्मेन्द्र राजा, नीशू दुबे आदि मौजूद रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button