50 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिलों का मौके पर किया गया वितरण

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल-तिजारा, 27 मार्च। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत गुरूवार को अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से प्रसारण जिला सचिवालय खैरथल तिजारा कि सभागार में किया गया।
*जिले के लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ*
इस दौरान आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर किशोर कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 26 लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया गया तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कि योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को 50 व्हीलचेयर एवं सहायक उपकरणों का वितरित कर लाभांवित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, उपखंड अधिकारी टपूकड़ा लाखन सिंह गुर्जर, एसडीएम राकेश रावत, श्रम विभाग अधिकारी राकेश चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी रमेश दहमीवाल, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, आमजन एवं लाभार्थी मौजूद रहे।
*शुक्रवार को सुशासन उत्सव का होगा आयोजन*
राजस्थान दिवस समारोह की कड़ी में जिला स्तरीय ‘सुशासन उत्सव’ का आयोजन गुरुवार को दोपहर 12.00 बजे से जिला सचिवालय सभागार में किया जाएगा।