बाबा साहेब के बोर्ड का अपमान करने वाले दो युवकों पर मुकदमा दर्ज

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
रामपुर शाहबाद। मंगलवार देर शाम ने शाहबाद क्षेत्र में बाबा साहब के फ्लेक्स बोर्ड पर कथित रूप से थूकने पर मामला तूल पकड़ गया। तमाम लोग मौके पर जुटे और हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। भीम आर्मी के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंचे।लोग देर रात तक समझौते के प्रयास में लगे थे। आरोप है कि मंगलवार देर शाम में दो युवकों ने अपमान करने की नीयत से आंबेडकर चौक पर लगे बोर्ड पर थूक दिया। इससे समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुईं और लोग मौके पर इकट्ठा होना शुरु हो गए। सूचना पर कोतवाल पंकज पंत फोर्स के साथ पहुंच गए और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गए। बाद में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, छात्र विंग के जिला अध्यक्ष सुबीर आजाद भीम आर्मी के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंच गए। उधर पुलिस ने मंगली निवासी सतवीर की तहरीर पर दो युवक प्रीतम और अर्पित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया