जीनियस नेशनल स्कूल ने घोषित की वार्षिक परीक्षा का परिणाम

एनपीटी ब्यूरो,
29 मार्च 2025 को जीनियस नेशनल स्कूल फुटानीमोड़ में वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को अंक पत्र वितरण किया गया। बताते चले की कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की तरफ से पुरस्कृत किया गया। अभिभावक तथा शिक्षक द्वारा सम्मानित किया गया तथा पूरे स्कूल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी हासिल करने वाले तीनों विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल मैनेजमेंट मुशर्रफ ने बताया कि यह हमारे अनुभवी और उत्कृष्ट शिक्षक द्वारा शिक्षा दी गई एवं हमारे स्कूल के विद्यार्थियों का मेहनत से इतना बेहतर परिणाम आप सबके सामने आया है और हमारा मकसद है कि हमारे स्कूल के हर बच्चे को बेहतर और उत्कृष्ट शिक्षा देंगे एवं उम्मीद है कि अगली बार इससे भी अच्छी प्रदर्शन होगा। साथ ही यह भी बताया कि हमारे यहां से नवोदय की तैयारी भी कराई जाती है एवं इस वर्ष हमारे कोचिंग संस्था की छठी कक्षा के लिए एक छात्र अफरोजा खातून चयनित हुए। तथा उन्हें पुरस्कृत किया गया। अफरोजा के पिताजी ने शिक्षकों को आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने बताया कि आज मेरी बच्ची चयनित हुए । अगर आप लोग सही दिशा में अपने बच्चों को शिक्षा देते हैं तो आने वाला समय भी आपके बच्चों का इस संस्था द्वारा चयनित हो सकते हैं। एवं समाज में शिक्षा के लिए एक बेहतर उदाहरण बन सकता है। मौके पर उपस्थित स्कूल डायरेक्टर मुशर्रफ हुसैन, स्कूल मैनेजमेंट कासिम शेख, मौलाना मो शमशीर आलम, प्रिंसिपल जागोबोंधु मंडल, शिक्षक सोयेब अख्तर, वसीम अकरम, वसीम शेख, शिक्षिका मुस्कान खातून नगमा पविन, रोकैया खातून, तसलीमा खातून, नूरोमा खातून एवं विद्यार्थी सहित अभिभावक मौजूद थे।