लखनऊ
तेज हवा के चलते लखनऊ में शहीद पथ पर गिरा पोल।

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ में तेज हवा से बिजली का पोल गिर गया।इससे शहीद पथ पर 1 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई।करीब 30 मिनट तक ट्रैफिक रुक रहा। जो पोल गिरा है। उसमें LSG के झंडे लगे हैं।
राहगीरों ने आशंका जताई कि इन्हीं झंडों को लगाने के चलते पोल की नींव डैमेज हुई होगी,इसलिए यह गिर गया है।अच्छा हुआ कोई पोल की चपेट में नहीं आया।हालांकि जानकारी के बाद नगर निगम कर्मचारी मौके पर पहुंचे।बिजली सप्लाई काटी गई और पोल को सही करने का प्रयास किया गया।