1 अप्रैल से शुरू होगा चैती छठ, तैयारी को लेकर की गई बैठक

एनपीटी औरंगाबाद ब्यूरो
बिहार/औरंगाबाद संतान की सुख-समृद्धि, दीर्घायु और परिवार की खुशहाली के लिए चैती छठ व्रत इस साल 1 अप्रैल से शुरू होगा। 1 अप्रैल को नहाय-खाय के साथ महिला पुरुष व्रत का संकल्प लेंगे और लगातार 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रती पारण करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर रविवार को शाहपुर ठाकुरबाड़ी स्थित सूर्य एवं शिव विकास समिति औरंगाबाद की एक बैठक आयोजित की गई।
इसमें समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि चैती छठ का पर्व 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक मनाया जाएगा। शुरुआत नहाय-खाय के साथ एक अप्रैल को होगी। ऐसे में अदरी नदी किनारे स्थित छठ घाट की अच्छे से साफ–सफाई कर ली गई है। तालाब की भी सफाई कर उसमें साफ पानी भर दिया गया है। पर्याप्त रोशनी के लिए लाइट की व्यवस्था कर दी गई है। छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए समिति हर संभव प्रयास कर रही है।
मौके पर समिति के सचिव रामप्रवेश मेहता, उपाध्यक्ष अमित कुमार, अर्जुन राम, विजय मेहता, राजू मेहता, सुरेश मेहता आदि मौजूद रहे।