बरेली

बरेली में आज आएंगे सीएम योगी, रहेगा रूट डायवर्जन

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक अप्रैल को बरेली आगमन लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू किया है।

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खां ने बताया कि रूट डायवर्जन के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। लोग वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य तक जाएं

-परसाखेड़ा रोड नंबर-1, विलबा पुल, लालपुर कट, विलयधाम, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, रामगंगा तिराहे और बुखारा मोड़ से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा। अलग-अलग प्वाइंट पर सीबीगंज, इज्जतनगर, बिथरी चैनपुर, कैंट, सुभाषनगर पुलिस तैनात रहेगी।

दिल्ली और रामपुर से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास, नवदिया झादा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा, भमोरा होते हुए जा सकेगें।

नैनीताल की तरफ से आकर बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें भी इसी मार्ग से जा सकेंगे।

पीलाभीत से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन पीलीभीत से जहानाबाद कट, जहानाबाद, सितारगंज, किच्छा बहेडी, विलबा पुल से बड़ा बाईपास होते हुए फरीदपुर होकर दातागंज रोड से जा और आ सकेगें।

पीलीभीत से आने वाले वाहन जहानाबाद, सितारगंज, किच्छा, बहेड़ी, बिलवा पुल, नैनीताल रोड से आ और जा सकेंगे।

दिल्ली और रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें बड़ा बाईपास से झुमका, बिलवा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होकर जा सकेगें।

लखनऊ की तरफ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा होते हुए बड़ा बाईपास से जा सकेगें।

बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें भमाेरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी से इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगें, जिनको दिल्ली जाना है वह बड़ा बाईपास से जाएंगे।

बदायूं और लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस से सेटेलाइट बस अड्डे तक आ सकेगीं।

हां नहीं जा सकेंगे ई-रिक्शा और ऑटो

शहामतगंज चौराहा, ईंट पजाया, बियावानी कोठी, बिजलीघर तिराहा, अक्षर विहार तिराहा, सर्किट हाउस चौराहा, चौकी चौराहा, कचहरी तिराहा, चौपुला चौराहा, सिटी सब्जी मंडी, पटेल चौक, कोहाड़ापीर, कोतवाली गेट, नावल्टी, सिकलापुर चौराहा से कोई भी ऑटो ई-रिक्शा, मैक्स, ठेला आदि कार्यक्रम स्थल बरेली काॅलेज की ओर नहीं जा सकेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button