गोड्डा में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ईद त्यौहार, पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : जिले में ईद-उल-फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए एकत्र हो रहे हैं। इस मौके पर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गोड्डा के विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम की तैनाती की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी बैधनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, पुलिस उपाधीक्षक (प्र०) कुमार गौरव, थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली, सर्किल इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, मेजर धर्मेन्द्र राम, कार्यपालक दंडाधिकारी अभय कुमार झा, दंडाधिकारी बबन कुमार सिंह, पु०अ०नि० भोला दास, कृष्णा कुमार साह, रामसूरत यादव आदि इस दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हुए हैं।

ईद के इस मौके पर शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई है, ताकि सभी श्रद्धालु इस धार्मिक अवसर का उल्लासपूर्ण माहौल में पालन कर सकें। प्रशासन का कहना है कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं।
ईद की खुशी में जनजीवन सामान्य रूप से चल रहा है और लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए त्यौहार का आनंद ले रहे हैं।