लातेहार
घर मे सो रहे युवक को सांप ने काटा, रिम्स रेफर

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला के बारियातू थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोनिया ग्राम में घर में सो रहे एक युवक को विषैले सांप ने काट लिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बंसत भोक्ता 45वर्ष पिता हरि पाहन ग्राम गोनिया थाना बारियातु निवासी घर मे सो रहा था। इसी दौरान एक विषैला सांप ने उसे डंस लिया। जिसके बाद बसन्त भोक्ता ने साहस का परिचय देते हुए हाथ में कपड़ा बांधा और खुद से बस पकड़कर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा। जहां डॉक्टर प्रकाश बड़ाइक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गम्भीर स्तिथि को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया।