बहराइच

महसी में आयोजित हुआ पथ संचलन कार्यक्रम,भारी संख्या में स्वयं सेवक हुए शामिल

एनपीटी बहराइच ब्यूरो

महसी बहराइच। हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिवस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवको ने शनिवार दोपहर तीन बजे से महसी तहसील मुख्यालय पहुंचकर पथ संचलन किया। स्वयं सेवकों का विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने फूल बरसाकर स्वागत किया। साथ ही जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं व हिन्दू संगठनों ने फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का स्वागत व अभिनंदन किया। महसी तहसील मुख्यालय परिसर में शनिवार दोपहर भारी संख्या में स्वयंसेवक एकत्रित हुए और यही से पथ संचलन का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जो महराजगंज कस्बे होते हुए ब्लाक मुख्यालय पहुंचा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यवाह भुपेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंच परिवर्तन पर कार्य कर रहा है जिसमें सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबंधन,पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य व स्वदेशी शामिल है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ “राष्ट्र प्रथम” के सिद्धान्त पर काम करता है और करता रहेगा। इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला कार्यवाह भूपेन्द्र जी, जिला सम्पर्क प्रमुख जयसुखलाल जी, खण्ड कार्यवाह टीकाराम जी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, गन्ना समिति के निदेशक अखंड प्रताप सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, धर्मेंद्र शुक्ला, धीरेन्द्र प्रताप सिंह बेटू,रामकुमार बाजपेई, शशिकांत त्रिपाठी, भुवन मिश्रा, अभिजीत मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग व स्वयं सेवक मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button