पथरगामा में ईद, सरहुल और रामनवमी के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : रविवार को गोड्डा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के निर्देश पर पथरगामा थाना क्षेत्र में ईद, सरहुल और रामनवमी के दौरान शांति बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च में पथरगामा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों जैसे रानीपुर, चौरा, बेलसर और फसिया का दौरा किया गया।
पुलिस प्रशासन ने इन गांवों में जाकर ग्रामीणों से स्थिति का जायजा लिया और उन्हें शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और आपसी भाईचारे को बनाए रखने की भी अपील की। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का एहसास दिलाना और शांति और सौहार्द बनाए रखना था ताकि आगामी त्यौहार बिना किसी व्यवधान के पूरे उल्लास और सौहार्द के साथ मनाया जा सके l
पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम, थाना प्रभारी मनोहर कुमार, अंचल अधिकारी कोकिला कुमारी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था।
इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का अहसास दिलाना और शांति और सौहार्द्र बनाए रखना था, ताकि आगामी त्यौहार बिना किसी व्यवधान के पूरे उल्लास और सौहार्द्र के साथ मनाए जा सकें।