वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ. हरीश मिश्र -संरचना अभियन्ता को मिला विद्या-सागर( डी.लिट./ उच्च डाक्ट्रेट समतुल्य सम्मान)

एनपीटी नोएडा ब्यूरो
हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर परिवर्तन योगेश संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित “हिन्दू नववर्ष स्वागत- सम्मान उत्सव” समारोह में काशी हिन्दी विद्यापीठ, वाराणसी के आदरणीय
कुलाधिपति श्री सुखमंगल सिंह ‘मंगल’ ,कुलपति डाॅ संभाजी राजाराम बाविस्कर, राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव एवं संयोजक: काशी हिन्दी विद्यापीठ एवं परिवर्तन योगेश के संस्थापक डाॅ योगेश तरेहन, महर्षि भारद्वाज सनातन अखाड़ा,प्रयागराज के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री श्री 1008 डाॅ कृष्णानन्द जी महाराज , डाॅ. ममता नौगरैया प्रकृति और साहित्य की समर्पित लेखिका(कवि बंन्धू श्री मैथिली शरण गुप्त जी के परिवार से) , एवं महामण्डलेश्ववर डाॅ. एन एन त्रिपाठी द्वारा विद्या-सागर मानद सम्मान (डी.लिट./ उच्च डाक्ट्रेट समतुल्य) प्रदान किया गया।
यह सम्मान डाॅ. हरीश मिश्र को उनकी सुदीर्घ हिन्दी सेवा / सारस्वत साधना / कला के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण उपलब्धियाॅं / शैक्षिक प्रदेयों / महनीय शोधकार्य / सेवाकार्य तथा राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर विद्यापीठ की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर विद्या-सागर मानद सम्मान प्रदान किया गया।
सभी माननीय अतिथियों द्वारा डाॅ.हरीश मिश्र जी के उज्वल भविष्य की कामना की गयी तथा समाज को हमेशा उनके उत्कृष्ट कार्यों द्वारा सहयोग एवं दिशा मिलती रहेगी।
डाॅ. हरीश मिश्र-संरचना अभियन्ता के उत्कृष्ठ कार्यों के लिए कई सम्मानो से सम्मानित किय जा चुका है।
प्रमुख प्राप्त सम्मान :