छह साल की बच्ची से रेप का आरोप, मुंह काला कर घुमाया

आक्रोशित लोगों ने एक व्यक्ति का मुंह काला कर उसे घुमाया। बाद में डंडो और बेल्ट से पीटते हुए सिविल लाइंस थाने लगे गये। मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में बीच सड़क पर कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति की बेल्ट और डंडों से पिटाई करते हुए वीडियो सामने आया है।
एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद : आक्रोशित लोगों ने एक व्यक्ति का मुंह काला कर उसे घुमाया। बाद में डंडो और बेल्ट से पीटते हुए सिविल लाइंस थाने ले गये। मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में बीच सड़क पर कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति की बेल्ट और डंडों से पिटाई करते हुए वीडियो सामने आया है। पिटाई करने वालों में कुछ महिलाएं भी है जो मारते हुए चिल्ला रही है कि इसने उनकी 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। यह लोग आरोपी का मुंह काला करके उसकी डंडों और बेल्ट से पिटाई करते हुए सिविल लाइंस थाने लेकर पहुंचे है। सड़क पर सरेआम पब्लिक का कानून चलता देख लोगों की भीड़ जुटती चली गई।,पीडित परिवार का आरोप है कि उक्त आरोपी ने उनकी 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। यह लोग डीआरएम मुरादाबाद ऑफिस के आसपास ठेला लगाकर गुजर बसर करते है। जहां पर आरोपी ने मौका पाकर उनकी बच्ची के साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया है।
ठेला लगाकर करता है गुजारा करता है पीड़ित का परिवार
महिला डीआरएम ऑफिस के पास ठेला लगाती है, और अपने बच्चों का पेट पालती है। महिला वहीं पर अपने बच्चों के साथ रहती है। आरोप है कि वहीं मौजूद एक गार्ड ने महिला की 6 वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। मासूम ने घटना की सूचना अपनी मां को दी। महिला ने पुलिस को एक तहरीर भी दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है