झारखंड

ललमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन पर दो मालगाड़ी का टक्कर, तीन की मौत, सीआईएसएफ के जवान हुए घायल

एनपीटी,

झारखण्ड के साहेबगंज में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। जिसमें पायलट सहित अन्य दो की मौत होने की खबर है। साथ ही कई सीआईएसएफ के जवान घायल भी हो गये। जानकारी के मुताबिक झारखण्ड के जिला साहेबगंज में फरक्का- ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर बरहेट थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरमसिया- सोनाजोड़ी के दरमियान दो मालगाड़ी के टकराने से एक पायलट सहित दो अन्य की भी मौत हो गई। साथ ही कई जवान घायल भी हो गये। घटना करीब 3: 30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचे और काफी मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि एक माल गाड़ी पहले से खड़ी थी कि एक अन्य मालगाड़ी रनिंग अवस्था में खड़ी मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मारी , जिसे इंजन में भीषण आग लग गई और कई मालगाड़ी के डिब्बे के परखच्चे उड़ गये। इस रेल हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि सीआईएसएफ के लगभग चार जवान भी घायल हो गये। सुचना मिलते ही पुलिस व फरक्का- एनटीपीसी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुलाया गया। काफी मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में हुए घायलों का उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। गनीमत रही कि हादसा भीड़- भाड़ वाले इलाके में नहीं हुई, अन्यथा काफी जान व माल की नुकसान होने की सम्भावना बनी रहती। बाहरेहाल हादसे को ले कई तरह के सवालिया निशान लगाया जा रहा कि आखिर जब पहले से मालगाड़ी खड़ी थी तो फिर दुसरी मालगाड़ी कैसे उस रेलखंड पर जाने दिया गया। क्या रेलवे अधिकारी/ कर्मियों को पहले से मालगाड़ी खड़ी रहने की सूचना नहीं थी। क्या कैबिन मैन को इसकी जानकारी नहीं थी या फिर जानबूझकर ही पहले से खड़ी मालगाड़ी को पूर्णतः साइडिंग किये बगैर ही दुसरे मालगाड़ी को उसी दिशा में जाने हेतु हरी झंडी दिखा दी गई? की तरह की आंशका जताया जा रहा है। जांच पड़ताल के पश्चात ही वृतांत की असलियत पर पर्दाफश हो सकता है। वही मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता से जारी प्रेसवार्ता के मुताबिक एनटीपीसी के निजी ट्रैक पर दो मालगाड़ियों की टक्कर भारतीय रेलवे से कोई सम्बन्ध नहीं। दरअसल फरक्का ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर साहेबगंज जिले बरहेट थाना क्षेत्रांतर्गत हुए रेल हादसे पर आधिकारिक प्रेसवार्ता कर (कोलकाता, 1 अप्रैल 2025) बताया गया कि आज तड़के लगभग 03:00 बजे एनटीपीसी द्वारा संचालित निजी रेलवे लाइन पर दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर होने की सूचना मिली है। यह ट्रैक पूरी तरह से एनटीपीसी के स्वामित्व में है और एनटीपीसी द्वारा ही संचालित किया जाता है। यह रेल मार्ग कहलगांव और फरक्का ताप विद्युत संयंत्रों को जोड़ता है और इसे आमतौर पर “एनटीपीसी ललमटिया एमजीआर” के नाम से जाना जाता है। यह स्पष्ट किया जाता है कि इस घटना का भारतीय रेलवे से कोई संबंध नहीं है। एमजीआर लाइन का संपूर्ण संचालन, जिसमें लोकोमोटिव, चालक दल, रखरखाव, सिग्नलिंग आदि शामिल हैं, पूरी तरह से एनटीपीसी के अधीन है। दुर्घटना से जुड़ी अधिक जानकारी एनटीपीसी अधिकारियों से प्राप्त होने पर साझा की जायेगी। हालांकि, एनटीपीसी ने मालदा मंडल से सहायता मांगी है और 140 टन की क्रेन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। यह क्रेन साहिबगंज से भेजी जा रही है। भारतीय रेलवे, एनटीपीसी अधिकारियों को बहाली कार्य में हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button