युवती को शादी का झांसा देकर उड़ा ले गई पड़ोसी महिला, पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । युवती के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पड़ोस की रहने वाली एक महिला उसकी 21 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गई
बिलारी थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर चंदौरा निवासी हुकुम सिंह ने पड़ोस की महिला पर अपनी बेटी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बेटी की जानकारी करने गए पिता को धक्के देकर बाहर निकाला
हुकुम सिंह ने बताया कि उसकी बेटी की उम्र 21 वर्ष है, और उसे मोहल्ले की रहने वाली एक महिला शादी कराने का झांसा देकर अपने साथ ले गयी है। युवती के पिता का आरोप है कि जब वह महिला के पास अपनी बेटी की जानकारी करने गया तो वहां मौजूद सुनील, रनवीर और महिला के भाई कुलवंत ने जान से मारने की धमकी दी और अपने घर से भगा दिया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा: प्रभारी निरीक्षक
वहीं मामले पर प्रभारी निरीक्षक बिलारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा एक महिला पर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया था। मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, साथ ही जांच भी कराई जा रही है। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।