‘बेरहम’ दारोगा पर गिरी गाज, वीडियो वायरल होते ही SP ने ले लिया बड़ा एक्शन, जानवरों की तरह की थी युवक की पिटाई

एनपीटी बिहार ब्यूरो
कैमूर (भभुआ) बिहार के कैमूर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक दारोगा युवक को बीच सड़क पर जानवरों की तरह पीटता दिख रहा है। आरजेडी ने वीडियो को शेयर कर सरकार पर हमला बोला था। पुलिस पिटाई का वीडियो वायरल होते ही कैमूर एसपी ने आरोपी दारोगा के खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया है।
दरअसल, कैमूर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित चेक पोस्ट के पास एनएच 19 पर डायल 112 की पुलिस एक व्यक्ति को बाल पकड़ कर बेरहमी से डंडे से पिटाई कर रही है और फिर जीप में डालकर डंडे से धकेल रही है। कहा जा रहा है कि युवक ट्रक चालक है और पैसे नहीं देने पर पुलिसकर्मी उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।
वायरल वीडियो कब का है यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन वीडियो वायरल होते ही कैमूर एसपी पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पिटाई करने वाले मोहनिया थाना के एएसआई प्रभात कुमार को सस्पेंड कर दिया है और उस दौरान वहां मौजूद रहे दो होमगार्ड को कर्तव्य से वंचित करने के लिए डीएम को आवेदन पुलिस लिख रही है।
कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि आज सुबह ही एक वीडियो वायरल होने और वायरल वीडियो में पुलिस का एक व्यक्ति को पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है, जो पुलिस के छवि के प्रति बिल्कुल गलत है। तत्काल एएसआई प्रभात कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में शामिल दो होमगार्ड के जवान को भी कर्तव्य से वंचित करने के लिए डीएम को पत्र लिखा गया है। पूरे मामले की जांच एसडीपीओ मोहनिया से कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट में जैसा आएगा उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई कर जानकारी दी जाएगी।