बाराबंकी

जिला पंचायत अध्यक्ष राजधानी रावत ने जन-जागरूकता अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

एनपीटी बाराबंकी ब्यूरो

बाराबंकी। जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी रावत एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवधेश यादवने विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही सीएमओ कार्यालय से विशाल जन-जागरूकता अभियान के रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर पालिका के प्रांगण में एक गोष्ठी के रूप में समाप्त हुई।

सीएमओ ने कहा कि संचारी रोग तथा दिमागी बुखार मलेरिया डेंगू वह जैसे कई अन्य बीमारी की रोकथाम व सही उपचार के प्रति जन समुदाय में जागरूकता लाने के लिए जनपद में आज 1 अप्रैल से तक संचारी रोग नियंत्रण एवं 1अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। रैली में जन-जागरूकता के लिए स्वास्थ विभाग की आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका। बहुंए एवं नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों सहित जन जागरूकता से सम्बन्धित वाहनों पर बैनर, पोस्टर व फांगिग मशीन, नेपसेक पम्प से सुसज्जित वाहनों का रैली में प्रदर्शन किया गया। मौके पर मौजूद रहे

स्वास्थ्य विभाग बाराबंकी द्वारा आयोजित #संचारीरोगनियंत्रण_अभियान के #शुभारंभ कार्यक्रम स्थान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जनपद बाराबंकी में माननीय सदस्य जिला पंचायत डॉक्टर अवधेश जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी सम्मानित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों 1 नगर पालिका सफाई कर्मचारी के साथ सम्मिलित होकर फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर गांव गांव जाकर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जागरूक करने वाली टोली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button