लखनऊ
लखनऊ में मोहनलालगंज तहसील में पार्किंग की समस्या।

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
मोहनलालगंज तहसील में पार्किंग व्यवस्था को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई।तहसील परिसर में उचित पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से एसडीएम अंकित शुक्ला को अपनी गाड़ी सड़क पर ही खड़ी करनी पड़ी।इस समस्या को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई की।उन्होंने तहसील परिसर में अव्यवस्थित वाहन पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया साथ ही बाहरी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए।तहसील के मुख्य द्वार पर जंजीर से ताला लगवा दिया गया है।एसडीएम ने अपनी सरकारी गाड़ी को गेट के पास खड़ी कर दी।यह व्यवस्था तहसील परिसर में पार्किंग को सुचारू बनाने के लिए की गई है।