एसडीपीआई के पाकुड़ इकाई ने की वक्फ संशोधन बिल का विरोध

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), एनडीए गठबंधन के मोदी सरकार के द्वारा बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया, जिसके विरोध में विपक्षी पार्टियों के हंगमे की सुर्खियां मीडिया चैनलों में जगजाहिर रहा। वही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख़ के नेतृत्व में बुधवार को लोकसभा/ संसद में पेश की गई वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुख्य सड़क पर उतरे और पेश की गई वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जोरदार विरोध जताया। एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही बिल वापसी की भी मांग करते हुए नारेबाजी के साथ जोरदार विरोध जताया। वही एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख़ ने मीडिया के माध्यम से कहा कि लोकसभा में आज पेश की गई वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ही एसडीपीआई के कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं, कहा यह वक्फ संशोधन बिल संविधान विरोधी है, मुस्लिम विरोधी है। उन्होंने कहा कि संसद में पेश की गई वक्फ संशोधन बिल के माध्यम से केन्द्र सरकार वक्फ की सम्पत्तियों को मुस्लिमों से छीनकर बड़े-बड़े अरब पतियों को देने का प्रयास है। एसडीपीआई के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख ने कहा कि एसडीपीआई जंतर मंतर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ है, जरूरत पड़ने पर चरणबद्ध तरीके से विरोध किया जायेगा, कहा यदि वक्फ संशोधन बिल वापस नहीं लिया तो आवश्यकता पड़ने पर बड़े पैमाने पर इस बिल के विरोध में नियमानुसार रैली, आन्दोलन जो भी उचित हो किया जायेगा।