प्रत्येक माह कालीपीठ गोड्डा में रक्तदान का लगेगा शिविर: बंदना।

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
झारखंड ,गोड्डा। सदर अस्पताल में अवस्थित रक्तअधिकोष भवन में खून की कमी को देखते हुए बुधवार को पाण्डुबथान स्थित कलीपीठ प्रांगण में स्वामी विवेकानंद अनाथ सुरक्षा आश्रम के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमें कुल 21 मिनट ब्लड संग्रहित किया गया।शिविर का संचालन आश्रम की संचालिका बंदना दुबे ने करते हुए कहा की जिले में लगातार थैलीसीमिया बीमारी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इस स्थिति में ब्लड बैंक में खून की कमी होना लाजमी है, जरूरतमंद को खून की कमी ना हो इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है।

कालीपीठ से जुड़े सदस्यों ने इस शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ब्लडबैंक में रक्त की कमी ना हो इसके लिए कालीपीठ द्वारा प्रत्येक माह में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर ब्लड बैंक इंचार्ज मिलन कुमार, जॉन हेमब्रम, सावन कुमार, कौस्तुब भारद्वाज, सुशांत मिश्रा, रूपक कुमार, करुणाकर भारती चौबे,रौशन दुबे, पंकज महतो, अभय कुमार गुप्ता, पिंटू शर्मा, शिवनारायण रामदास, कृष्णा कुमार, दिनेश कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे।