पत्नी के प्रेमी की हत्या में दंपति और देवर गिरफ्तार अमरोहा में पति-पत्नी ने घर बुलाकर की युवक की हत्या भाई ने शव को फेंकने में की मदद

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का मामला सामने आया है पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपियों में घंसुरपुर निवासी वीरपाल उसकी पत्नी जमुना देवी उर्फ ज्योति और जमुना का भाई राजीव शामिल है
मृतक की पहचान अलीपुर खादर निवासी कोशिंदर के रूप में हुई है जांच में पता चला कि कोशिंदर का जमुना देवी से प्रेम प्रसंग था जब वीरपाल को इसकी जानकारी मिली तो जमुना ने कोशिंदर से मिलना बंद कर दिया
जमुना और वीरपाल ने मिलकर हत्या की योजना बनाई 30 मार्च को दोपहर को दोनों ने कोशिंदर को रहरा अड्डे के पास अपने घर बुलाया वीरपाल ने दुपट्टे से कोशिंदर के पैर चारपाई से बंधे जमुना ने उसके हाथ पकड़े और वीरपाल ने गला दबाकर हत्या कर दी
तीन-चार घंटे घर में रखने के बाद शव को फैंक
शव को तीन-चार घंटे घर में रखने के बाद अंधेरा होने पर जमुना के भाई राजीव को बुलाया गया राजीव ने मृतक की मोटरसाइकिल पर शव को लुहारी खादर मार्ग पर मलिक के भट्टे के पास फेंक दिया
शिकायत पर मामलादर्ज
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर आरोपियों को पकड़ा मृतक के पिता के शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चुनरी भी बरामद कर ली है