दुमका विश्वविद्यालय के पाकुड़, साहेबगंज व गोड्डा बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द करने के निर्णय हो वापस, विधायक निशात आलम ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक निशात आलम ने रांची स्थित कार्यालय में झारखण्ड सरकार के उच्च शिक्षा तकनीकी एवं नगर विकास मंत्री सुदीप्त कुमार सोनू से मुलाकात कर सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के अधीन साहिबगंज पाकुड़ और गोड्डा बीएड कॉलेज की मान्यता को एनसीटीई द्वारा वापस लेने के निर्णय पर पुनः विचार करने की मांग को लेकर मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा है। विधायक ने बताया कि झारखण्ड का साहिबगंज पाकुड़ और गोड्डा काफी पिछड़ा इलाका है। यहां पर आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं ओबीसी वर्ग के लोग काफी निवास करते हैं एवं काफी संख्या में इसके विद्यार्थी भी है। इन तीन जिलों के बीएड कॉलेज में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। यहां का कॉलेज की मान्यता पिछले दिनों रद्द होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस कारण यहां के छात्रों का भविष्य अंधकार हो जायेगा, यहां के बच्चे अब बीएड करने के लिए आखिर कहां जायेंगे? क्योंकि बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द होने की सूचना मिल रही है। ऐसे में संथाल परगना के सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के अधीन इन तीन बीएड कॉलेज की मान्यता को रद्द न करते हुए पढ़ाई जारी रखा जाए, ताकि यहां के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। इस सम्बन्ध में विधायक ने बताया कि मंत्री सुदीप्त कुमार सोनू ने कहा कि हमारे झारखण्ड सरकार विद्यार्थियों के साथ भेदभाव होने नहीं देगी, यहां के विद्यार्थी चिंता नहीं करे, सरकारी स्तर पर अधिकारी इस संबंध में बात कर रहे हैं।