कल गुरुवार से शुरू होने वाली डीएलएड की परीक्षा के लिए बनाएं गये पांच केंद्र

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
मुरादाबाद । जनपद में डीएलएड 2022 व 2023 की द्वितीय और चौथी सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा शुरू को जा रही है। इस आंतरिक परीक्षा में कुल 933 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। यह परीक्षा पांच केंद्रों पर कराई जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेंद्र कुमार ने बताया कि डीएलएड 2023 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा कल गुरुवार से शुरू होने जा रही है। जो तीन से पांच अप्रैल तक चलेंगी। द्वितीय सेमेस्टर में 2350 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वही 2022 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 933 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। यह परीक्षा 7 से अप्रैल से शुरू होगी, जो 9 अप्रैल तक चलेगी। चौथे सेमेस्टर की परीक्षा चित्रगुप्त और मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज यानि की दो केंद्रों पर होगी।
उन्होंने कहा कि यह परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। हालांकि पहले दिन दो ही पालियों में परीक्षा होगी।इसके लिए पांच केंद्र बनाए हैं,जिसमें चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज, अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज और एस एस इंटर कॉलेज शामिल है। बताया कि परीक्षा को लेकर सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी