ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुण्डावर और निमराना की संगठात्मक बैठक का हुआ आयोजन

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल-तिजारा की संगठनातम मीटिंग *02 अप्रैल 2025* को पंचायत समिति *मुंडावर* प्रांगण में स्थित *अम्बेडकर भवन* में प्रातः *10.00* बजे रखी गई और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नीमराना की संगठनात्मक मीटिंग *2 अप्रैल 2025* को राष्ट्रीय राजमार्ग 48 सांसेडी मोड *शाहजहांपुर* स्थित कांग्रेस कार्यालय पर *दोपहर 2.00* बजे रखी गई बैठक में
पीसीसी सचिव एवं मुंडावर विधानसभा प्रभारी श्री पंकज अलवर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी एवं मुंडावर विधायक ललित यादव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश मिश्रा ,वरिष्ठ कांग्रेसजन, पीसीसी के पदाधिकारी एवं समस्त सदस्य,डीसीसी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रधान एवं पूर्व प्रधान, जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य,कांग्रेस,मुण्डावर ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कौशिक,निमराना ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौहान, सरपंच , कांग्रेस के कार्यकर्ता
उपस्थित रहे बैठक में विधानसभा क्षेत्र की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंडावर एवं नीमराना को संबोधित करते हुए विधायक ललित यादव ने प्रत्येक कार्यकर्ता से आह्वान किया कि हम सभी संघठन के सदस्यों को अभी से बूथ स्तर तक काम करने की जरुरत है जिससे धरातल की हकीकत से रूबरू हो सके और प्राप्त खामियों में सुधार कर सके | यह जानकारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखलेश कौशिक ने दी