आयुक्त ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, म्यूटेशन एवं परिमार्जन काम जल्द करने का दिया निर्देश

एनपीटी औरंगाबाद ब्यूरो
बिहार/औरंगाबाद मगध प्रमंडल आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने रफीगंज एवं सदर अंचल औरंगाबाद का निरीक्षण किया एवं इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा अंचल कार्यालय के विभिन्न प्रकार की पंजी यथा रोकड़ पंजी, आवंटन पंजी, जन शिकायत पंजी एवं प्रमाण पत्र पंजी सहित विभिन्न अभिलेखों की गहन समीक्षा की। भूमि विवाद, दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश मामले म्यूटेशन एवं परिमार्जन से जुड़े हैं, जिसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया। साथ ही सभी पंजियों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया जहां प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों एवं उनके निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की। आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्गत किए जाएं ताकि आवेदकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, अंचल अधिकारी, अंचल स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।