२३ फरवरी को आईवीआरआई में होगा ऑल ब्रीड चैंपियन डॉग शो

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। रूहेलखंड कैनाइल क्लब की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को शो सेक्रेटरी राकेश भंडारी के कैंट स्थित निवास पर हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए डा. हरिवंश सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को ऑल ब्रीड चैंपियनशिप डॉग शो का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए पूरे देश से प्रविष्टियां प्राप्त हो रही हैं जिनमें हुगली कलकत्ता, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली जैसे राज्य भी शामिल हैं। डॉग शो में देसी-विदेशी नस्ल के श्वान भाग ले रहे हैं। यह आयोजन भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान परिसर में आयोजित किया जायेगा। शो में आने वाले लोगों के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं रखा गया है।
बैठक में क्लब के प्रेसीडेंट दिलीप टंडन, वाइस पे्रसीडेंट डा. अभिजीत पावड़े, कोषाध्यक्ष डा. अभय तिलक, डा. हरिवंश सिंह, डा. डीके सक्सेना, पवन भसीन, मंजू भंडारी, प्रीति तिलक, अश्विन अग्रवाल, शामिल रहे।