पाकुड़

अफवाहों से बचने हेतु पाकुड़ पुलिस की आम जनता से अपील

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), हाल ही में पाकुड़ जिले में घटित बच्चा चोर और पशु चोर का अफवाह फैलने की अप्रयोजनीय वातावरण उत्पन्न करने की कोशिश अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा (शायद ) की जाने के ध्यानार्थ संवेदनशील गतिविधियों पर नकेल कसने व बेवजह अफवाहें फैलाने पर लगाम लगाने हेतु पुलिस प्रशासन एक्टिव नजर आ रहे हैं। पाकुड़ पुलिस के द्वारा बजाप्ता पंपलेट जारी करते हुए लोगों को बच्चा चोरी या पशु चोरी के गलत अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही ऐसी गतिविधि उत्पन्न करने वाले व्यक्ति की पहचान या पकड़ में आने पर कानूनी प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई करने की भी ताकीद पाकुड़ पुलिस के द्वारा की गई है। लिहाजा पाकुड़ पुलिस जिला वासियों से अपील करते हुए अनुरोध किया है कि ऐसी अफवाहों से बच्चे और ऐसी गतिविधि या अप्रिय घटना या इश्यू नजर आने पर डायल 112 से कॉल कर पुलिस को सूचना मुहैया कराये, ताकि पुलिस फौरी तौर पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए इन बेवजह फैल रहे इंसिडेंट जैसे अफवाहों से लोगों को बचाया जा सके। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखी जायेगी। आपको बता दे पाकुड़ पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, उल्लंघन करने वाले ग्रुप एडमिन/ लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई भी करेगी। पुलिस प्रशासन ने लोगों को भड़काने/ अप्रमाणिक जानकारी/ भ्रामक मैसेज/ तस्वीर/ वीडियो इत्यादि सोशल मीडिया ट्विटर एक्स हैंडल/ फेसबुक/ इंस्टाग्राम/ यूट्यूब/ रील्स अन्य पर पोस्ट/ अपलोड/शयर न करने की हिदायत दी है। वही प्रशासन द्वारा जारी नोटीफिकेशन के मुताबिक पाकुड़ पुलिस जिला वासियों से अपील करती है कि पिछले दो-तीन दिनों से पाकुड़ में यह अफवाह फैली हुई है कि रात्रि में बच्चा चोर/ पशु चोर गांव में आने वाले हैं। इस कारण लोग डरे हुए हैं, इससे बचने के लिए लाठी- डंडे, तीर- कमान, टॉर्च के साथ पहरा दे रहे हैं। रास्ते से गुजरने वाले किसी भी अनजान अकेले व्यक्ति को चोर समझ कर बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है, जो बिल्कुल गैरकानूनी है। वही जारी नोटीफिकेशन सूचना में पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ का दूरभाष संख्या – 9431137400, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी(सदर), पाकुड़ – 9631510499, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ( महेशपुर)- 8210100160 व पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय), पाकुड़ का दूरभाष संख्या- 8709116044 दर्ज है जो आमजनों के हितार्थ में समर्पित है।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button