दिन दहाड़े स्वास्थ्य कर्मी के आवास से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ नगर में दिन दहाड़े चोरी की घटना प्रकाश में आया है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सुलेखा कुमारी के घर में बेखौफ चोरों ने दिन दहाड़े ही चोरी कर नौ- दो- ग्यारह हो गया। घटना के समय स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सुलेखा घर पर नहीं थी, वो ड्यूटी में थी, ड्यूटी से जब घर आया तो देखा कि उनके घर के सामान चोरी हो गये। वही सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचे और जांच में जुट गई। वही स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सुलेखा कुमारी ने बताया कि पुराना सदर अस्पताल टीकाकरण के लिए गयी हुई थी, जब घर आया तो पता चला कि घर में रखे हुए सोने- चांदी के जेवरात चोरी हो गये, साथ ही अलमारी में रखा करीब 17000 रुपए समेत सोने चांदी के गहने की कागजात भी चोरों ने लेकर फरार हो गये। उन्होंने कहा कि बिहार में ट्रेनी चिकित्सक (अपनी बेटी) की विवाह के लिए मैंने करीब 8-10 लाख रुपए के आभुषण खरीद कर रखे थे जो चोरों ने चोरी कर ले गये। वही नगर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के शहरकोल स्थित एक घर में चोरी हुई है, घटना को ले तफ्तीश जारी है, जल्द ही चोरी की घटना का उद्वेदन कर ली जायेगी।