मथुरा वृंदावन नगर निगम में पार्षद पुत्र कर रहा है नियम विरुद्ध नौकरी

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम के करीब तीन दर्जन पार्षदों ने अपने अपने आप को वरिष्ठ पार्षद कहने वाले राजवीर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्षदों के एक दल ने मंगलवार पूर्वान्ह भूतेश्वर स्थित नगर निगम के ऑफिस में नगर आयुक्त शशांक चौधरी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के दौरान पार्षद राजीव सिंह और हनुमान पहलवान ने उनको अवगत कराया कि वार्ड न. 46 राधानगर के पार्षद राजवीर सिंह का पुत्र खगेश कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर निगम में कार्यरत है जो कि नियम विरुद्ध है। इसको तत्काल ऑपरेटर की नौकरी से हटा दिया जाए क्यूंकि नगर निगम के नियमों के अनुसार किसी भी पार्षद का कोई भी परिजन निगम में नौकरी नहीं कर सकता है। यह बात सुनकर नगर आयुक्त ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित कर दी है। कुछ अन्य पार्षदों ने आरोप लगाया है कि राजवीर सिंह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कर्मचारियों के तबादले की धमकी देते हैं। ज्ञापन देने के दौरान पार्षद पति तिलक वीर सिंह चौधरी अंकुर गुर्जर धर्मेश नौहवार पार्षद पति दिनेश चौधरी पार्षद पति मुन्ना मलिक हेमंत खंदौली पार्षद पति निरंजन सिंह कुंतल यतेंद्र माहौर विकास दिवाकर तरुण सैनी नाजरा बेगम कुलदीप पाठक मोनिका हेमलता पूजा बृजेश अहेरिया उमा मनीष दीक्षित विवेक पाराशर सानिया आदि पार्षद मौजूद रहे।