जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के आयोजन को लेकर गोड्डा पुलिस ने जागरूकता रथ को किया रवाना

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार स्थानीय नगर भवन में 16 अप्रैल को आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, सार्जेंट मेजर धर्मेंद्र राम एवं सदर अंचलाधिकारी ऋषि राज के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जन शिकायत समाधान के तहत लगने वाले शिविर को लेकर कारगिल चौक पर प्रचार वाहन को खड़ी कर गोड्डा पुलिस ने आने जाने वाले लोगों को जागरूक किया। नगर थाना प्रभारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि आप किसी भी प्रकार की समस्या से परेशान हैं और समस्या का समाधान नहीं हो पा रही है या कही कोई सुनवाई नहीं हो रही तो आप बेझिझक अपनी शिकायत को लेकर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या को रखें, प्रशासन मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करेगी।
वहीं उपस्थित कुछ लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम से संबंधित कुछ सवाल पूछे जिसका तसल्लीपूर्ण जवाब दिया गया। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि 16 अप्रैल दिन बुधवार को प्रशासन द्वारा नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां आपका किसी भी प्रकार के विवाद, समस्या आदि को सुनकर मामले की जांच कर समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान को लेकर लोगों को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह जागरूकता रथ पूरे नगर और सदर क्षेत्र में घूमकर यहां से महगामा जाएगी और वहां पूरे अनुमंडल क्षेत्र में घूम कर क्षेत्र लोगों को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के लिए जागरूक करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी समस्याओं को लेकर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यक्रम सफल हो।