बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, परिणाम की घोषणा की तैयारी

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। प्रयागराज- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा आयोजित 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब लगभग पूरा हो गया है।
बोर्ड ने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए बुधवार तक मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लिया है। इसके बाद अब बोर्ड की पूरी कोशिश रिजल्ट को जल्द से जल्द घोषित करने पर है।
19 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल तक पूरा होने का लक्ष्य था, और अब शेष कार्य भी बुधवार तक पूरा होने जा रहा है। कुल 261 मूल्यांकन केंद्रों पर लगभग तीन करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया गया।
इनमें से 236 केंद्रों पर कार्य पहले ही पूरा हो चुका था, जबकि शेष 25 केंद्रों में मंगलवार को अंतिम कॉपियों का मूल्यांकन हुआ।
अब चार केंद्रों पर केवल 5,000 कॉपियों का मूल्यांकन शेष रह गया है, जो बुधवार तक पूरा कर लिया जाएगा। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने जानकारी दी कि इस बार सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।
अब 7 और 8 अप्रैल को छूटे हुए छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, और इसके बाद रिजल्ट की तैयारी शुरू हो जाएगी। परिणाम की घोषणा अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में होने की संभावना जताई जा रही है।