कोयला से लदे तीन भटभटिय वाहन जब्त, चालक भी गिरफ्तार, भेजा जेल

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), चोरी के अवैध कोयला समेत तस्करी करते कोयला से लदे तीन भटभटिय वाहन समेत तीन चालक को भी पुलिस ने धर दबोचा। दरअसल पाकुड़ मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पाकुड़ (मु०) थानान्तर्गत ( रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर) कालिदासपुर- धारसूड़ी रोड में धारसुड़ी गांव के समीप अवैध रूप से चोरी के कोयला का परिवहन करते हुए तीन भटभटिया वाहन (तीनों वाहन मिलाकर करीब 08 टन कोयला लोड) को विधिवत जप्त किया गया तथा तीनों वाहन के चालक क्रमशः 1. इनजमाम उल हक (उम्र करीब 25 वर्ष, पिता अली हुसैन, ग्राम नया पलासबोना, थाना कोटालपोखर), 2. अब्दुल अजीद (उम्र करीब 26 वर्ष, पिता अमजद शेख, ग्राम नया पलासबोना, थाना कोटालपोखर), 3. असीम अकरम (उम्र करीब 20 वर्ष, पिता जहीरूद्दीन शेख, ग्राम हरिहरा, थाना बरहरवा) सभी जिला साहेबगंज को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इस वृतांत की गतिविधियों को ले विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ पाकुड़ मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या- 91/2025 दर्ज किया गया। वही दर्ज कांड में धारा 303(2)/305(e)/317(5)/3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 30 (ii) कोल माईन्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है। साथ ही उल्लेखनीय कांड के (प्राथमिकी) गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वही थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि कालिदासपुर- धरसूड़ी के समीप सड़क पर अवैध कोयला तस्करी कर परिवहन करते हुए कोयला से लदे तीन भटभटिया वाहन को विधिवत जब्त किया गया तथा वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इसे लेकर विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ कांड दर्ज कर ली गई है एवं कांड संख्या- 91/2025 के पकड़े गये तीनों प्राथमिकी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा पाकुड़ भेजा जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी।