गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से विधायक हुए रुबरु, जताया आभार

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), शनिवार को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक निसात आलम ने पाकुड़ प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत पंचायत उदय नारायणपुर के ग्राम विक्रमपुर, लड्डूपड़ा, झिकरहटी पश्चिम के रहमतपुर बागान आदि गांव का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। विधायक निशात आलम ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी शत- प्रतिशत भागीदारी ने ही हमें झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन- 20240 में सार्वाधिक मतों से विजयी दिलाया है, जिससे लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हुं, कहा जब आपकी जरूरत हो, मुझे बेहिचक साझा करें, ताकि आपके जरूरत के मुताबिक समस्याओं का समाधान सम्बन्धित विभाग से कराने के साथ आप लाभान्वित हो सके। विधायक ने कहा कि एक दुसरे से समन्वय स्थापित करते हुए सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का प्रयत्न करे, जरूरत पड़ने पर हमें साझा करे। वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आम-जनों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करे, ताकि लोगों का प्यार आप पर यानी कांग्रेस पर बना रहे। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक, देबू विश्वास, मिर्जाहान विश्वास, रामविलास महतो, आनारूल शेख, जमीरुल अंसारी , सागर शेख, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।