चांचकी स्थित इंडियन ऑयल के समीप कई दुकानें जलकर राख

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाकुड़- धुलियान पथ के किनारे इंडियन ऑयल के समीप अवस्थित कई दुकानें जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि देर रात अचानक लगी आग के लपेटे इतनी तेजी के साथ फैली कि लोग कुछ समझ पाते तब तक कई दुकानें / निजी ऑफिस/ चाय- नाश्ते की दुकान जलकर राख हो गया। आग की सिसकता हुआ चिंगारी देख लोग दौड़ते हुए आये, लेकिन फिर भी काफी जद्दोजहद करने के बावजूद भी आग बुझाने में कामयाब नहीं हो सके। बताया जा रहा है कि पाकुड़- धुलियान मुख्य पथ के चांचकी स्थित इंडियन ऑयल के समीप अवस्थित लगभग आधा दर्जन दुकानें जलाकर राख हो गये। जलकर राख हुए दुकानों में चाय-नाश्ते की दुकान, निजी कार्यालय, टायर मिस्त्री के दुकान अन्य शामिल है। गनीमत रही कि बगल में इंडियान पेट्रोल पंप अवस्थित है, जिसे कुछ हुआ नहीं, साथ ही आस पास खड़ी ट्रक भी सुरक्षित वहां से हटाये गये। सूचना मिलते ही पुलिस आये और स्थिति का जायजा लिया। वही लगे भीषण आग की लपेटे से हुई क्षति के पश्चात कई लोगों के दैनिक रोजगार की साधन तत्काल न चाहते हुए भी हाथ से निकल गया। जिससे परिवार की पेट भरने में असमर्थता जताई है।